आत्मानंद स्कूलों में नौकरी का मौका, संविदा पदों के लिए 11 अप्रैल तक करें आवेदन


Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। राज्य शासन के निर्देश के अनुपालन में बस्तर जिले के अंतर्गत संचालित स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जगदलपुर एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बस्तर, तोकापाल, दरभा, करपावण्ड, किलेपाल, लोहण्डीगुड़ा, धरमपुरा, नानगुर, बकावण्ड, मानपुरी, माड़पाल, बास्तानार, करीतगांव, बड़ेचकवा, अलनार, करंजी एवं मांझीगुड़ा चिंगपाल के लिए शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय रिक्त व बैकलाग पदों पर संविदा नियुक्ति की जानी है। इस हेतु योग्य उम्मीदवारों से विज्ञापन में निहित शर्तों के अन्तर्गत निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 11 अप्रैल 2025 तक आमंत्रित किये गए हैं। आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर, हाता ग्राउंड के पास रैम्बो हॉटल के सामने जगदलपुर, जिला-बस्तर ( छत्तीसगढ़ ) पिनकोड-494001 के पते पर पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही प्रेषित कर सकते हैं। अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किए जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार सांयकाल 5.30 बजे तक होगी। उक्त समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। विज्ञापन एवं आवेदन का प्रारूप बस्तर जिले की आधिकारिक वेबसाईट www.bastar.gov.in पर देखी जा सकती है।