

Ro. No.: 13171/10
रायपुर। बीजापुर जनपद के ग्राम पंचायत चेरपाल की 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती सोमारी पूनम को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिलासपुर के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होने पर प्रतीकात्मक चाबी प्रदान किया गया। सोमारी पुनेम को प्रधानमंत्री जी के हाथों से खुशियों की चाबी मिलना एक बहुत बड़ा सम्मान है। यह चाबी न केवल एक नए घर की कुंजी है, बल्कि यह एक नई जिंदगी की शुरुआत का प्रतीक भी है। इस ऐतिहासिक क्षण ने न केवल सोमारी पुनेम बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी।
श्रीमती सोमारी पुनेम की इनकी पति की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है इनके चार पुत्र है। हितग्राही सोमारी पुनेम अपने सबसे छोटे पुत्र विजय के साथ रहती है। सोमारी बताती है कि इनके पति का सपना था की उनका भी स्वयं का पक्का आवास हो । हमने कभी भी नही सोचा था कि हम भी पक्के आवास में निवास करेगे परंतु जैसे ही मुझे पंचायत के द्वारा वित्तीय वर्ष 24-25 में प्रधान मंत्री आवास की जानकारी मिली मैंने अपनी थोड़ा बहुत जमा पूंजी लगा कर एवं शासन से प्राप्त राशि 1.20 लाख साथ मनरेगा से अभिशरण के तहत 90 दिवस की मजदुरी प्राप्त कर आवास का निर्माण किया आज मेरा पक्का घर बन कर तैयार हो गया है । मेरे लिए प्रधानमंत्री जी के हाथों घर की चाबी मिलना बहुत ही सम्मान की बात है।