छत्तीसगढ़जगदलपुरसोशल

साईं झूलेलाल जी के अवतरण दिवस पर भव्य दुपहिया वाहन रैली, दिव्य शोभायात्रा और शानदार बहराणा साहिब एवं ज्योत विसर्जन

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। सिन्धी समाज साईं झूलेलाल जी के अवतरण दिवस में समाज बड़े हर्ष व और उल्लास से विभिन्न आयोजन किये गए। श्री गुरु संगत गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष सुंदर भोजवानी ने जानकारी दी 29 मार्च शनिवार शाम को सिंधु भवन में धमतरी से आए भगत हितेश जग्यासी, रोशनी जग्यासी द्वारा भजन कीर्तन किया गया। जिसमें सिन्धी समाज के सभी वर्ग शामिल होकर आयोजन को महत्वपूर्ण बना दिया। साथ ही 30 मार्च रविवार को सुबह 11 बजे भक्ति संगीत के पश्चात श्री गुरुग्रंथ पाठ साहिब समाप्ति व पल्लव, भोग साहिब, प्रसादी वितरण सिन्धी गुरुद्वारा में किया गया।

सिन्धी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने जानकारी दी, साई झूलेलाल जन्मोत्सव पर रात में महादेव घाट पर आकर्षण का केंद्र बनाया सिन्धी नवयुवक मंडल के युवाओ ने जो पुरे छत्तीसगढ़ के सिर्फ जगदलपुर नगर में नदी के उस पार साईं झूलेलाल जी की बडी प्रतिमा को रोशनी से सजाकर चारो ओर से अद्भुत आतिशबाजी कर दिखाया गया साई झूलेलाल जी का कटआउट घाट के उस ओर रहा इस ओर से स्पॉट लाइट देकर भव्य बनाया गया इस अद्धभुत पल पर साईं झूलेलाल जी की प्रतिमा का पानी में जो रीफलेक्ट हुआ वह झण अविस्मरणीय रहा इस पल के लिए समस्त सिन्धी समाज के वरिष्ठजनों ने नवयुवक मंडल के कार्यो की तारीफ़ की। दुपहिया वाहन रैली व शोभायात्रा में साई झूलेलाल के स्वरूप में नमन दूल्हानी रहा, समाज की युवतियाँ व महिलाएं साई झूलेलाल जी के भजन पर नृत्य कर खुशियाँ मना रही थी।

सिन्धी गुरुद्वारा कमेटी सचिव संतोष बजाज ने बताया साईं झूलेलाल जन्मोत्सव के दिवस पर हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी सिन्धी समाज के सभी सदस्य, युवा मंडल व महिला मंडल भगवा रंग के वस्त्र में दुपहिया वाहन रैली निकालें यह दुपहिया वाहन रैली सिन्धी गुरुद्वारा से निकलकर चांदनी चौक, शहीद पार्क चौक, कोतवाली चौक, गोल बाजार चौक, सिरहासार से माई दंतेश्वरी मंदिर, संजय बाजार चौक से चांदनी चौक होते हुवे सिन्धी गुरुद्वारा पहुंचें. पुरे मार्ग में जय झूलेलाल जी के आयो लाल झूलेलाल जयघोष की पुकार हुई, दोपहर 1:30 बजे से आम लंगर सिंधु भवन में किया गया व शाम 7 बजे सिन्धी गुरुद्वारा में बहराणा साहिब जी की पूजा अर्चना कर सिन्धी गुरुद्वारा से समाज के सभी सदस्य व महिला मंडल सफ़ेद वस्त्र में रहकर शोभायात्रा निकाले झूलेलाल मार्ग से कोतवाली चौक, मुख्यमार्ग होते हुवे गोल बाजार, सिरहासार से बलिराम कश्यप चौक से आगे महादेव घाट पहुंचेंगे। पूरे रास्ते भर भव्य आतिशबाजी व प्रसाद वितरण हुआ।

गुरुद्वारा कमेटी के शंकर नानकानी ने बताया साईं झूलेलाल जी के अवतरण दिवस पर दुपहिया वाहन रैली हुई इस दुपहिया वाहन रैली के मार्गो पर समाज के सदस्यों द्वारा प्रसादी वितरण भी रहा, शाम को झूलेलाल शोभायात्रा में शानदार बहराणा साहिब, ज्योत की आकर्षक झाकी निकाली गई। पूरे रास्ते में शानदार आतिशबाजी रही ओर सभी मार्गो में समाज सदस्यों द्वारा प्रसाद वितरण रहा, एस पी एल टीम द्वारा मुख्य मार्ग में शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। सिन्धी समाज के इष्ट देव साई झूलेलाल जी के आशीर्वाद से सिन्धी समाज का खास नृत्य छेज नृत्य जिसे डांडिया कहा जाता उस पर समाज के सभी युवाओं ने नृत्य किया।

सिन्धी नवयुवक मडल के अध्यक्ष शिवम बसंतवानी ने जानकारी दी नवयुवक मंडल साई झूलेलाल जन्मोत्सव के दिवस को रात में गोल बाजार में अद्भुत आतिशबाजी व आकर्षक लाइट व साजसज्जा से यादगार पल बनाया इस पल में साई झूलेलाल जी की विराजमान मूर्ति की पूजा करते साथ में बहराणा साहिब की आरती पल्लव भी किया गया. सिन्धी पंचायत के संरक्षक उधाराम मूलचंदानी, गोवर्धन दास नवतानी ने सभी नगर वासियो को झूलेलाल जन्मोत्सव की शुभकामनायें देते नजर आए. देर रात सिंधु भवन में भोज प्रसादी भी रहा।

सिन्धी पंचायत से गुलशन माधवानी व राम पोटानी ने स्वछता का संदेश देने हेतु साईं झूलेलाल जी की शोभायात्रा के समक्ष सड़क पर झाडू लगाकर साथ ही मार्ग में से पानी डालकर शोभायात्रा के सभी मार्ग पर समाज के सभी सदस्यों साफ सफाई किए. हर बार की तरह बहराणा व ज्योत विसर्जन गुलशन माधवानी ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!