छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभागसोशल

लोहण्डीगुड़ा गोलीकांड के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि, बस्तर की माटी के वीरों के बलिदान की रोशनी चिरस्थायी 

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। बस्तर की वीरभूमि लोहण्डीगुड़ा में 31 मार्च 1961 को हुए ऐतिहासिक गोलीकांड में शहीद हुए अमर बलिदानियों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी शौर्यगाथा को याद किया गया।

चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल ने शहीदों को नमन करते हुए कहा, “बस्तर के वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस धरती की अस्मिता और सम्मान की रक्षा की। हम उनके बलिदान को नमन करते हैं और उनकी शौर्यगाथा को नई पीढ़ियों तक पहुँचाने का संकल्प लेते हैं।”

इस श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शहीदों के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके बलिदान को सलाम किया।

शहीदों की शहादत को चिरस्मरणीय बनाए रखने के लिए विभिन्न वक्ताओं ने उनके संघर्ष और वीरता की गाथा को साझा किया। यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों को उनके बलिदान से प्रेरणा लेने और क्षेत्र के विकास में योगदान देने की सीख देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!