वीर शहीद स्व. मोहित पटेल स्मृति जिला स्तरीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Ro. No. :- 13220/2

सीजीटाइम्स। 14 दिसम्बर 2018

कांकेर। नरहरदेव स्कूल एवं नगर सेना मैदान में आज जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता जिले से सभी थाना, चौकी, यातायात, अजाक, क्राइम, सायबर सेल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सहित 16 टीमें और जिले के संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खिलाड़ी के साथ पुलिस और आम जनता के संयुक्त खेल, बेहतर सम्बन्ध को बनाने के लिए पुलिस मित्र सामुदायिक पोलिसिंग कार्यक्रम के खेल भावना के विकास के लिए तहत पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

उक्त उदघाटन समारोह में ASP कीर्तन राठौर, ASP राजेन्द्र जायसवाल, SDOP कांकेर आकाश मरकाम, भानुप्रतापपुर अमोलक सिंह, अंतागढ़ पुपलेश पटरे, पखांजूर शोभराज अग्रवाल, DSP अजाक क्राइम तस्लीम आरिफ, नक्सल ऑपरेशन अमृत कुजूर रक्षित निरीक्षक मोहसिन खान, नीलकंठ वर्मा सहित जिला उत्तर बस्तर कांकेर के सभी थाना एवम चौकी प्रभारी के उपस्थिति में हुआ।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!