भूमि सुपोषण अनवरत राष्ट्रीय जन अभियान का भव्य शुभारंभ

जगदलपुर। भूमि सुपोषण अनवरत जन अभियान का भव्य शुभारंभ आज छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के जगदलपुर में हुआ। इस अभियान में अक्षय कृषि परिवार, सर्व हिंदू समाज, पतंजलि योग समिति, 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज एवं जगदलपुर की मातृशक्ति सहित स्थानीय परिवारजनों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस अभियान का उद्देश्य भूमि के प्रति श्रद्धा जागृत करना एवं उसके संरक्षण को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम के दौरान कृषि वैज्ञानिक डॉ. तुषार पाणिग्रही ने अभियान की झलकियां साझा करते हुए बताया कि भूमि के प्रति आदरभाव विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न पवित्र स्थलों से लाई गई शुद्ध मिट्टी को एकत्र कर विधिपूर्वक पूजन किया गया। इसके उपरांत आरती की गई और पूजित मिट्टी को प्रसाद रूप में वितरित किया गया।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, सर्व हिंदू समाज के अध्यक्ष धर्मचंद शर्मा, पूर्व पार्षद रंजीत पांडे, कौशिक शुक्ला, पतंजलि योग समिति से मनोज पाणिग्रही, देवेश पाणिग्रही, जगमोहन पांडे एवं मातृशक्ति से ज्योति दीदी, निशा फाउंडेशन, विश्व हिंदू मातृशक्ति समिति, सहित अनेक सनातनी भाई-बहनों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति से इस पावन अभियान को सशक्त बनाया।
यह अभियान देशभर में संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जन-जागरूकता को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है। अभियान को राष्ट्रीय समन्वयक नवल रघुवंशी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। अगले चरण में 3 अप्रैल 2025 को दुर्गा मंदिर, शांतिनगर, जगदलपुर में विशेष आयोजन रखा गया है। यह अभियान पूरे प्रदेश में एक माह तक अनवरत जारी रहेगा।
यह उत्कृष्ट प्रयास भविष्य में समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और धरती माँ की सेवा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।