वरिष्ठ भाजपा नेता ‘श्रीनिवास राव मद्दी’ बने राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष, बधाइयों का सिलसिला जारी, समर्थक एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर


Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने निगम-मंडलों में महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा की है। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीनिवास राव मद्दी को छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे पूर्व में छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास राव मद्दी की इस नियुक्ति से उनके समर्थकों और जगदलपुर क्षेत्र में खुशी की लहर है। वे लंबे समय से राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं तथा प्रशासनिक अनुभव भी रखते हैं। उनकी नियुक्ति को सरकार की वित्तीय सुधार नीति के तहत एक अहम कदम माना जा रहा है।
राज्य वित्त आयोग की भूमिका राज्य सरकार और स्थानीय निकायों के बीच वित्तीय संसाधनों के न्यायसंगत वितरण में महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में श्रीनिवास राव मद्दी के अनुभव से इस क्षेत्र में सार्थक योगदान की उम्मीद की जा रही है।