छत्तीसगढ़

सीआरपीएफ अफसरों और जवानों ने पार्क एवं झील परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सीजीटाइम्स। 17 दिसम्बर 2018

दन्तेवाड़ा। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल रेंज कार्यालय दंतेवाड़ा के अधिकारियों एवं कार्मिको द्वारा दंतेवाड़ा सेंटल पार्क एवं झील परिसर में स्‍वच्‍छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रेंज के उप निरीक्षक डी एनएल लाल के नेतृत्‍व में रेंज कार्यालय तथा 111 वीं बटालियन केरिपुबल कारली से बड़ी संख्‍या में पुलिस के जाबांज जवानों द्वारा पार्क में फैली हुई गंदगी तथा झील में बड़ी मात्रा में पड़े प्‍लास्टिक के कचरे को साफ किया गया।

पार्क में घूमने आने वाले लोगों ने इस सफाई कार्यक्रम की काफी सराहना की और भविष्‍य में सफाई अभियान में जुड़ने का आश्‍वासन भी दिया। ज्ञात हो कि इसी पखवाड़े के दौरान केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल रेंज कार्यालय के अधिकारियों तथा कार्मिकों ने माता दंतेश्‍वरी मंदिर परिसर तथा रेल्‍वे स्‍टेशन रोड़ दंतेवाड़ा की सफाई हेतु बढ़चढ़ कर हिस्‍सा लिया और भारत सरकार के स्‍वच्‍छता मिशन को आगे बढ़ाने में भरपूर सहयोग दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!