बस्तर पंडुम कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने किया आत्मीय स्वागत

केंद्रीय नेतृत्व का बस्तर आगमन क्षेत्र के विकास और शांति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक – किरण देव
जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिले में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम के अवसर पर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दंतेवाड़ा आगमन हुआ। अपने एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे श्री शाह का कारली हेलीपेड पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने पारंपरिक अंदाज में पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
हेलीपेड पर स्वागत के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की मधुर धुन और स्थानीय संस्कृति की झलकियों के बीच श्री शाह का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर श्री किरण देव ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का बस्तर आगमन क्षेत्र के विकास और शांति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।