जल संकट से निपटने महापौर ने दिखाई तत्परता, निगम को सौंपे चार ट्रैक्टर

जगदलपुर। गर्मियों में जल संकट की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने समय से पहले मोर्चा संभाल लिया है। रविवार को महापौर संजय पाण्डे ने नगर निगम को चार नए ट्रैक्टरों की चाबियाँ सौंपीं। इनमें से दो ट्रैक्टर ट्रॉली सहित स्वच्छता विभाग को और दो ट्रैक्टर जल विभाग को सौंपे गए हैं।
हर वर्ष भीषण गर्मी के दौरान शहर में पानी की भारी किल्लत देखी जाती है। इसे देखते हुए इस बार महापौर ने अग्रिम तैयारी करते हुए संसाधनों को मजबूत करने की पहल की है। माना जा रहा है कि इन अतिरिक्त ट्रैक्टरों के जरिए पेयजल आपूर्ति और सफाई कार्यों में तेजी लाई जा सकेगी, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी।
महापौर संजय पाण्डे ने बताया कि इस बार जल संकट से निपटने के लिए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव की अनुशंसा पर डीएमएफटी फंड से 27 नए बोरवेल स्वीकृत किए गए हैं। शहर के विभिन्न इलाकों में नलकूप खनन कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है ताकि समय रहते पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
इस दौरान निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, सुरेश गुप्ता, त्रिवेणी रंधारी, लक्ष्मण झा, श्वेता बघेल, श्याम सुंदर बघेल, गायत्री बघेल, हरीश पारेख सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।