गीदम-जगदलपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने दिखाई मानवीय संवेदनशीलता, घायलों को पहुँचाया अस्पताल

दंतेवाड़ा। गीदम-जगदलपुर मुख्य मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में घायलों के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं और हड्डियाँ टूटने की पुष्टि हुई है।
हादसे के तुरंत बाद दंतेवाड़ा लौट रहे जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अपनी निजी गाड़ी से घायलों को गीदम अस्पताल पहुँचाया। उनकी तत्परता और संवेदनशीलता के कारण घायलों को समय पर प्राथमिक उपचार मिल सका।
इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित भदौरिया और कुआकोंडा जनपद अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी भी श्री मुड़ामी के साथ मौजूद रहे और राहत एवं बचाव कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई। सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाकर उचित इलाज दिलाया जाए। साथ ही अस्पताल प्रबंधन को भी सतर्क किया गया, ताकि घायलों को बेहतर इलाज मिल सके।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की तेज रफ्तार और असंतुलित संचालन के चलते बाइक सड़क किनारे खड़े एक वाहन से टकरा गई थी, जिससे बाइक सवार दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है, लेकिन बेहतर उपचार के लिए उन्हें बड़े अस्पताल रेफर किए जाने की संभावना जताई गई है।
इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्कता बरतने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।