किराया नहीं चुकाने पर संजय बाजार जगदलपुर की 09 मटन दुकानें सील

जगदलपुर। नगर निगम राजस्व विभाग ने आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए संजय बाजार स्थित 09 मटन दुकानों को सील कर दिया है। जानकारी के अनुसार, इन दुकानदारों को पहले कई बार दुकानों का बकाया किराया चुकाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन निर्धारित समयावधि में किराया जमा नहीं करने पर आज निगम ने सख्त कदम उठाया।
कार्रवाई के दौरान राजस्व अधिकारी विनय श्रीवास्तव, सहायक राजस्व अधिकारी राकेश यादव, चंदन प्रजापति, सुशील कर्मा, गोलू और हितेंद्र मौजूद रहे। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि बकाया किराया वसूली के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा।
नगर निगम ने दुकानदारों से अपील की है कि वे समय पर किराया अदा करें, ताकि इस तरह की कठोर कार्रवाई से बचा जा सके।