PNB शहीद पार्क शाखा में स्थापना दिवस पर उत्सव और जागरूकता का संगम, पंजाब नेशनल बैंक ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 131वां स्थापना दिवस

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। पंजाब नेशनल बैंक जगदलपुर द्वारा अपना 131वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जगदलपुर स्थित शहीद पार्क शाखा को आकर्षक लाइटिंग, रंग-बिरंगे गुब्बारों और खूबसूरत फूलों से सजाया गया, जिससे शाखा का माहौल उल्लासपूर्ण हो उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत शाखा प्रबंधक श्री सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में हुई। बैंक में आए ग्राहकों का स्वागत फूलों के गुलदस्तों और शॉल भेंट कर किया गया। इस खुशी के मौके पर केक काटा गया तथा उपस्थित ग्राहकों के बीच मिठाइयों और चॉकलेट का वितरण किया गया।

इस विशेष दिवस पर श्री सत्येंद्र कुमार ने उपस्थित ग्राहकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने डिजिटल लेनदेन में सतर्कता बरतने, पासवर्ड की सुरक्षा और धोखाधड़ी से बचने के उपायों की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
इसके साथ ही, पूरे जगदलपुर शहर में ऑटो रिक्शा के माध्यम से स्पीकर और विज्ञापन के जरिये साइबर सुरक्षा के संदेश और चेतावनियां प्रसारित की गईं, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें।
स्थापना दिवस का यह आयोजन न केवल एक उत्सव रहा, बल्कि बैंक और ग्राहकों के बीच संबंधों को और भी प्रगाढ़ बनाने का सशक्त माध्यम बना।

कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों के साथ-साथ वरिष्ठ ग्राहक भारत कुमार चावला, धर्मेंद्र सिंह चौहान, अतुल जैन, वसीम जिलानी, कौशल सिंह कुशवाहा सहित कई अन्य सम्मानित नागरिक भी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!