बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता : संजय मार्केट में महिला को बातों में उलझाकर सोने के आभूषणों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को मुंबई से दबोचा

जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर धोखाधड़ी की घटनाओं में संलिप्त एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी को मुंबई से पकड़कर जगदलपुर लाया गया है।
बता दें कि 29 जून 2024 को जगदलपुर के संजय बाजार चौक के पास एक महिला से सोने के आभूषण धोखाधड़ी कर लूटे गए थे। महिला पूजा कर अपने घर लौट रही थी, तभी दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे और खुद को हरिद्वार से आया बताकर बातचीत में उलझाकर सोने की चैन, अंगूठी, झुमके व अन्य आभूषण कुल 94,000 रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गए थे। इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग, तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश श्रीमाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चार संदिग्धों की पहचान की गई।
टीम द्वारा पूर्व में एक आरोपी इस्लाम मोहम्मद को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया जा चुका था। अन्य आरोपियों की तलाश के दौरान सूचना मिली कि एक अन्य आरोपी जलालुद्दीन उर्फ जलालू (पिता- लाहौरी शाह, उम्र 45 वर्ष, निवासी- ठंडा नाला, गूलरभोज, थाना गदरपुर, जिला- उधम सिंह नगर, उत्तराखंड) मुंबई के ठाणे क्षेत्र में छिपा हुआ है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम को मुंबई रवाना किया गया और आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेज दिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश भी जारी है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक शिवानंद सिंह, सहायक उपनिरीक्षक लंबोदर कश्यप, कार्तिक सिन्हा, प्रधान आरक्षक विनोद चांदने, आरक्षक युवराज ठाकुर, रामचंद साहू और टॉमेश्वर चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।