छत्तीसगढ़ शासन में प्रशासनिक फेरबदल, IAS रजत कुमार को सचिव, सामान्य प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने एक अहम प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए श्री मुकेश कुमार बंसल (भा.प्र.से. 2005) को केवल सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। अब तक वे सचिव, वित्त विभाग, वाणिज्यिक कर एवं आबकारी विभाग का कार्य देख रहे थे।
वहीं, श्री रजत कुमार (भा.प्र.से. 2005) को उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।