सीजीटाइम्स। 28 जनवरी 2019
दंतेवाड़ा। समय-सीमा के पत्रों का निराकरण नियत समयावधि में सुनिश्चित किया जाये। इस दिशा में संबंधित विभाग प्रमुख तथा कार्यालय प्रमुख समय-सीमा के पत्रों तथा प्रकरणों का गंभीरता के साथ परीक्षण कर निराकरण हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें। वही निराकरण की सूचना संबंधित आवेदक सहित वरिष्ठ कार्यालय को अनिवार्यतः प्रेषित किया जाये। जिले में विभिन्न मदों के तहत संचालित निर्माण कार्यों को तेजी के साथ संचालित कर अद्यतन प्रगति लायी जाये तथा निर्धारित समयावधि में संबंधित निर्माण कार्यों को पूर्ण किया जाये। उक्त निर्देश सीईओ जिला पंचायत जगदीश सोनकर ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक के दौरान अधिकारी को दिया।
बैठक सीईओ जिला पंचायत जगदीश सोनकर ने लोक निर्माण,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, छत्तीसगढ़ सड़क विकास अभिकरण, जलसंसाधन सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी निर्माण एजेंसीय को विभिन्न मदों के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी ली तथा सड़क भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों को तेजी के साथ संचालित करने सहित नियमित मानिटरिंग कर अद्यतन प्रगति लाये जाने के साथ ही निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने जिले की दो महत्वपूर्ण पेयजल योजनाओं नेरली एवं धुरली जलप्रदाय योजना को कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने की दिशा में पहल करने कहा। इस हेतु उक्त दोनों के कार्यों को तेजी के साथ संचालित करने और मानिटरिंग करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जलसंसाधन सहित विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को आपसी समन्वय सुनिश्चित करने निर्देशित किया। बैठक में सौभाग्य योजनान्तर्गत घरेलू बिजली कनेक्शन प्रदाय सहित ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा करते हुए इस दिशा में अद्यतन प्रगति लाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। वहीं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकानों में फरवरी एवं मार्च 2019 दो महीने के लिये खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी सामग्रियों के भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान राशनकार्डधारी परिवारों की आधार सीडिंग को अतिशीघ्र पूर्ण करने कहा गया। वहीं सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत हितग्राहियों को हर महीने नियत तिथि तक पेंशन भुगतान हेतु संबंधित के खाते में राशि अंतरण स्थिति की समीक्षा की गयी। बैठक में अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा जिले में पदस्थ तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत और नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
286303 366942There is noticeably a bundle to learn about this. I assume you made specific nice points in functions also. 944800
6090 362265You need to participate in a contest for probably the greatest blogs on the internet. I will recommend this web site! 675271
981286 797410Delighted for you to discovered this internet site write-up, My group is shopping a lot more often than not regarding this. This can be at this moment certainly what I are already seeking and I own book-marked this specific internet site online far too, Ill often be keep returning soon enough to look at on your exclusive blog post. 87347
134675 886426I like this internet website because so much utile stuff on here : D. 360100
144735 97422I surely didnt understand that. Learnt a thing new today! Thanks for that. 498607
345502 327499Outstanding post, I conceive site owners ought to learn a whole lot from this weblog its real user pleasant. 32509