विधायक विनायक गोयल ने क्षेत्रवासियों को दी सौगात, बास्तानार ब्लॉक में 840.77 लाख रु. के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। बास्तानार ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 840.77 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यों की नींव रखी गई। एनिकट सह सोलर पंप, बाजार शेड, सी.सी. सड़क और विद्युत निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमि पूजन चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल के करकमलों से संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, आगे भी क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य जारी रहेंगे।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी, मण्डल अध्यक्ष सुनील कुहरामी, जिला मंत्री बाबुल नाग, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नारायण ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मालती मण्डावी, श्रीमती महावती मण्डावी, मनकु पोयाम, कमल ठाकुर, मनकु पोडियामी, कोसाराम पोयाम, मिटकु राम बघेल, सोहनलाल मण्डावी, बामन वेट्टी, विमल पाण्डेय, सौहन, अर्जुन सेठिया, झुनको कर्मा, राजेन्द्र मरकाम, सुमन कश्यप, प्रतिभा मण्डावी, रूपाराम मण्डावी, चैतु पोडियम, मगलु कश्यप, ममता मण्डावी, किरन पोयाम, बलराम, बली कश्यप, पायको वेको, मुन्ना राम मरकाम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने क्षेत्र के सतत विकास को लेकर विधायक एवं शासन के प्रयासों की सराहना की।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!