जगदलपुर में पहली बार FIDE स्तर का शतरंज टूर्नामेंट, 182 प्रतिभागियों ने दिखाया दम

Ro. No. :- 13171/10

शतरंज मानसिक विकास का माध्यम है – महापौर संजय पाण्डे

जगदलपुर। शहर के इंदिरा स्टेडियम में 19 और 20 अप्रैल को जगदलपुर स्पोर्ट्स क्रॉनिकल्स के तत्वावधान में दो दिवसीय शतरंज टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में कुल 182 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो अंडर-11, अंडर-15 और ओपन श्रेणियों में आयोजित की गई थी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर संजय पाण्डे ने अपने उद्बोधन में कहा कि शतरंज जैसा बौद्धिक खेल बच्चों और युवाओं की मानसिक क्षमता को निखारता है। जगदलपुर जैसे शहर में इस स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन होना गर्व की बात है। इससे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा। नगर प्रशासन इस प्रकार के आयोजनों को सदैव प्रोत्साहित करेगा।

यह टूर्नामेंट इसलिए भी विशेष रहा क्योंकि जगदलपुर में पहली बार FIDE स्तर की शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों से FIDE रेटेड खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे। टूर्नामेंट में विजेताओं को ₹80,000 से अधिक की नकद राशि के पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही सभी प्रतिभागियों महापौर संजय पाण्डे के हाथों प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम सभापति श्री खेमसिंह देवांगन, शशिनाथ पाठक और शशांक शेंडे भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजकों की सराहना की।
बता दें कि आयोजन समिति में अनन्य मिगलानी, उमर रिज़वी और अनन्य पांडे शामिल हैं।
जगदलपुर स्पोर्ट्स क्रॉनिकल्स के इस प्रयास ने स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया है और शहर में खेल संस्कृति को नया आयाम दिया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!