बाघ को फंदे में फंसाने वाला शिकारी फंसा कानून के फंदे में, वन मंत्री केदार कश्यप के सख़्त निर्देशों पर इन्द्रावती टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई

Ro. No. :- 13171/10

इन्द्रावती में शिकारी की दहाड़ पर लगी लगाम, वन मंत्री के आदेश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

जगदलपुर | CG News | Bastar News

इन्द्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण के लिए वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 16 अप्रैल 2025 को बीजापुर वन परिक्षेत्र में एक बाघ के फंदे में फंसकर घायल अवस्था में पाए जाने के बाद वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकारी को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप के स्पष्ट निर्देशों और सतत निगरानी में की गई। मंत्री श्री कश्यप ने वन्यजीवों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच और कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए थे, जिसके परिणामस्वरूप यह सफलता मिली।

गहन जांच के दौरान यह सामने आया कि कांदुलनार गांव निवासी मृतक आरोपी कन्ना चापा और सहआरोपी मनीष पुलसे द्वारा बाघ को फंदे में फंसाकर शिकार करने की कोशिश की गई थी। आरोपी को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 (संशोधित 2022) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इस पूरी कार्रवाई में क्षेत्रीय वन अधिकारियों और इन्द्रावती टाइगर रिजर्व की टीम ने तत्परता और सूझबूझ से कार्य किया। वन मंत्री के स्पष्ट निर्देशों के चलते टीम ने न केवल एक बाघ की जान बचाई बल्कि जैव विविधता को नुकसान पहुंचाने वाले अपराधी को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया।

प्रशासन का संदेश साफ है कि वन्यजीवों के संरक्षण में कोई ढील नहीं दी जाएगी। यह सफलता वन मंत्री श्री केदार कश्यप के नेतृत्व और विभागीय टीम की सतर्कता का परिणाम है, जो प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!