भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने किया सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण, गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ज़ोर

शहर से लगे ज्योति नर्सरी से करकापाल व बोघघाट थाना तक 4.50 किलोमीटर सड़क, लागत 09 करोड़ 36 लाख से हो रहा निर्माण
जगदलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण देव ने सोमवार को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ज्योति नर्सरी से करकापाल जंक्शन तथा बोधघाट थाना तक निर्माणाधीन सड़क का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने और निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
यह बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजना 4.50 किलोमीटर लंबी है, जिसकी लागत 9 करोड़ 36 लाख रुपये है। इस मार्ग का मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य प्रदेश की डबल इंजन सरकार की स्वीकृति के पश्चात प्रारंभ किया गया है। श्री देव ने बताया कि इस सड़क की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा वर्षों से की जा रही थी, जिसे भाजपा सरकार ने गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता में शामिल किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक किरण देव ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के सहयोग से इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना को स्वीकृति दिलाई गई। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 60% कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य भी शीघ्र ही संपन्न कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया जाएगा।
इस सड़क के पूर्ण हो जाने से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा स्थानीय विकास को नई गति प्राप्त होगी। श्री देव ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य जनमानस को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है और इसी संकल्प के साथ पूरे जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चौतरफा विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान जनपद अध्यक्ष पदलाम नाग, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कश्यप, रिंकू पांडे, कार्यपालन अभियंता राजीव बत्रा, उप अभियंता सी.बी. केसरिया, मोहम्मद परवेज खान एवं अक्षय सिंह भी उपस्थित रहे।