सीजीटाइम्स। 01 फरवरी 2019
जगदलपुर। नगर मे संगठन के कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने भाजपा कार्यालय जगदलपुर में नगर मण्डल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई । अपने प्रेरणास्रोतों की पूजा अर्चना एवं अतिथियों के स्वागत पश्चात बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी के द्वारा उद्बोधन की शुरुआत विगत दिनों स्वर्गवासी हुए भाजपा परिवार के सदस्यों को याद करने के साथ हुई।
लोकप्रिय पार्षद रहे स्वर्गीय संजय बाफना, महिला मोर्चा सदस्य मालती सिंह के पुत्र, एवं अल्प संख्यक मोर्चा के नगर मंत्री निथेश्वर बघेल की माता जी के दुखद निधन पर कार्यसमिति की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। अपने उद्बोधन मे नगर अध्यक्ष ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरक कथन “भाजपा का कार्यकर्ता कभी हारता नहीं है वह या तो जीतता है या कुछ सीखता है” को अपनी प्रेरणा बना कर विधान सभा चुनाव में हुई पराजय का बदला आसन्न लोकसभा चुनाव में लेने का संकल्प उपस्थित जनों से लिया। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में हम सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से किया लेकिन प्रदेश भर मे चली परिवर्तन लहर ने हमारी मेहनत असफल कर दी।
कार्यसमिति के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण वर्ग के लोगों को आरक्षण देने एवं अयोध्या मे श्री राम जन्मभूमि परिसर की अविवादित भूमि भू-स्वामियों को वापस देने की अर्जी माननीय सर्वोच्च न्यायालय में देने के लिए प्रधानमंत्री जी को हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया गया साथ ही प्रयागराज में हो रहे अर्धकुम्भ को एक सर्व सुविधासम्पन्न महाकुम्भ का विराट स्वरूप प्रदान करने वाली उत्तरप्रदेश सरकार एवं उसके मुखिया योगी आदित्य नाथ जी को हार्दिक बधाई एवं साधुवाद प्रेषित किया गया।
बैठक के प्रभारी भाजपा प्रदेश मंत्री किरण देव ने राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्धारित लोकसभा क्लस्टर से लेकर बूथ स्तर तक आयोजित किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों के बारे मे विस्तृत चर्चा की।उन्होंने उपस्थित सदस्यों से विधान सभा चुनाव की पराजय को भूल कर एक नए जोश व उमंग के साथ आने वाले लोकसभा चुनाव में फिर इस बार मोदी सरकार बनाने प्राण प्रण से जुटने का आव्हान किया।
बैठक में वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी, पूर्व जिला अध्यक्ष विद्याशरण तिवारी, जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय एवं जगदलपुर नगर प्रभारी रूप सिंह मण्डावी ने भी अपना मार्गदर्शन दिया । सभी ने एक स्वर में कहा कि नकारात्मक चर्चा,नकारात्मक सोच को त्याग कर सकारात्मक ऊर्जा के साथ विधान सभा चुनाव की पराजय के दाग को लोकसभा चुनाव मे शानदार विजय से धो कर हम देश मे फिर इस बार मोदी सरकार बनाएंगे। बैठक का संचालन आर्येन्द्र आर्य ने एवं समापन सुधीर शर्मा ने किया ।
बैठक में रामाश्रय सिंह,अश्विन सरडे, के के द्विवेदी, राममूर्ति पाण्डेय, आलोक अवस्थी, दंतेश्वर नायडू, बी जयराम, संतोष त्रिपाठी, दिलीप तिवारी, मंजुला ध्रुव, पुनीता सुनानी, श्रीनिवास रथ, शैलेश श्रीवास्तव, बबलू दुबे, संकल्प दुबे, दीप्ति पाण्डेय, राजेश श्रीवास्तव, खेमसिंह देवांगन, राजपाल कसेर, दिगम्बर राव, बलवंत गोन्नाडे, अभय दीक्षित, योगेश ठाकुर, विक्रम यादव, चन्द्र मौली राव, मोहम्मद इलियास भाई, नरेन्द्र पाणीग्राही, प्रकाश झा, किशोर महावर, संतोष बाजपेयी, अशोक यादव, घनश्याम बघेल, संतोष गौर, लोकेश राव, तुलाराम बघेल, झुन्नूराम बघेल, उमेश वानखेड़े, अशोक सिंह, शशिनाथ पाठक, संतोष नाग, कृष्णा ठाकुर, राधा बघेल, सुधा रानी, कृष्णा राय, गाजिया अंजुम,मधुमिता कश्यप, राजेन्द्री महाराणा, माहेश्वरी ठाकुर, त्रिवेणी रंधारी, सेजमणी बघेल, गीता नाग, फुलेश्वरी करई, चमेली यादव, अन्नपूर्णा नायडू, राधिका यादव, इन्दिरा सिन्हा, कमल पटवा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।