छत्तीसगढ़ में बनेगा प्लस-साइज़ फैशन हब : सीएम विष्णुदेव साय से SizeUp कंपनी प्रमुख की मुलाक़ात, निवेश और रोजगार पर हुई चर्चा

Ro. No. :- 13220/2

मुंबई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से तेजी से उभरती ऑनलाइन फैशन ब्रांड SizeUp के प्रमुख ने शिष्टाचार भेंट की। SizeUp विशेष रूप से पुरुषों और महिलाओं के लिए प्लस-साइज़ कपड़े डिजाइन करने वाली कंपनी है, जो अपने आरामदायक और आधुनिक फैशन के लिए जानी जाती है।

कंपनी कॉटन, लिनन और निटेड फैब्रिक से बने स्टाइलिश परिधान जैसे ड्रेस, पोलो टीशर्ट और शर्ट्स तैयार करती है। इस दौरान कंपनी प्रमुख ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ में निवेश करने का प्रस्ताव दिया और बताया कि वे राज्य में प्लस-साइज़ परिधान निर्माण की यूनिट स्थापित करना चाहते हैं।

इस प्रस्ताव से राज्य में रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे और स्थानीय युवाओं को टेक्सटाइल सेक्टर में कौशल विकास का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस विचार में गहरी दिलचस्पी दिखाई और सभी संभावित सहयोग का भरोसा दिलाया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!