जनचौपाल में जिपं अध्यक्ष मुड़ामी का सीधा संवाद, ग्रामीणों की समस्याओं पर हुई खुली चर्चा

दंतेवाड़ा। जिले के जनपद पंचायत कुआकोंडा के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में आज जनचौपाल सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदलाल मुड़ामी ने स्वयं उपस्थित होकर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया और केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
जनचौपाल के दौरान श्री मुड़ामी ने ग्रामीणों को
शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता सुधार, छात्रवृत्ति वितरण और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।
स्वास्थ्य के संबंध में उन्होंने ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा के बारे में अवगत कराया, साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के सशक्तीकरण की जानकारी दी।
पेयजल के मुद्दे पर श्री मुड़ामी ने बताया कि हर घर तक नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं।
कृषि के क्षेत्र में किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं, जैसे कि जैविक खेती,फसल बीमा योजना और आधुनिक तकनीकों से खेती के लाभों को भी समझाया गया।
जन चौपाल सभा को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासहीनों को पक्के मकान प्रदान करने के कार्यों की जानकारी दी गई और पात्र हितग्राहियों को 30 तारीख का आवेदन हेतु प्रेरित किया गया।
महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।
पेंशन योजनाओं (वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन) के तहत मिलने वाले लाभ और उनके आवेदन की प्रक्रिया को भी ग्रामीणों को विस्तार से समझाया गया।
सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी खुलकर रखीं, जिनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपनी आजीविका एवं जीवन स्तर को बेहतर बनाएं।
जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी, मंडल अध्यक्ष भीमा कवासी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमडू कोर्राम ,पवन कोर्राम सरपंच गढ़मिरी, पालनार सरपंच श्रीमती पवित्रा मुड़ामी, फुलपाड़ सरपंच राहुल वेट्टी, श्यामगिरी सरपंच धन्नू कोर्राम सहित अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।