देवपुरी में कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने सुनी ‘मन की बात’, कहा – प्रधानमंत्री मोदी जी के विचार हमें नई ऊर्जा देते हैं

रायपुर। रायपुर ग्रामीण मंडल के देवपुरी, वार्ड क्रमांक 52 के बूथ क्रमांक 264 में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 121वें संस्करण का श्रवण किया। इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हर संदेश राष्ट्र के निर्माण में ऊर्जा भरता है और जनता को सकारात्मक दिशा देता है।
श्री देव ने कहा कि आज के कार्यक्रम में “प्रधानमंत्री ने देश की एकता और अखंडता पर बल देते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि भारत अपनी एकता के बल पर हर चुनौती का मुकाबला करता रहा है और भविष्य में भी कोई बाधा देश को झुका नहीं सकती।” श्री किरण देव ने प्रधानमंत्री के इस संदेश का स्वागत करते हुए कहा कि यह हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करता है।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखने को मिला। सभी ने प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लिया। देवपुरी में आयोजित यह श्रवण कार्यक्रम जनजागरूकता और संगठनात्मक मजबूती का भी प्रतीक बना।