ओवरब्रिज से आंवराभाटा के अस्तित्व पर खतरा, व्यापारियों-रहवासियों ने सांसद और विधायक को ज्ञापन सौंपकर की अंडरब्रिज की मांग

Ro. No. :- 13220/2

दंतेवाड़ा। शहर के व्यापारियों और रहवासियों में ओवरब्रिज को लेकर भय और तनाव का वातावरण बना हुआ है। प्रभावितों द्वारा सांसद महेश कश्यप एवं विधायक चैतराम अटामी को ज्ञापन सौंप राष्ट्रीय राजमार्ग को गीदम से बंगाबाड़ी बायपास में स्थानांतरित करने एवं आवाराभाटा रेलवे फाटक के पास अंडरब्रिज बनाने की मांग की गई है। ज्ञापन में प्रभावितों ने चिंता जताई है कि ओवरब्रिज का जो मानक है उसके जद्द में मुख्य मार्ग की सारी दुकानें एवं मकान आ रहे हैं। अगर तोड़ फोड़ हुआ तो आवराभाटा का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।दुकानदारों के सामने रोजी रोटी की संकट खड़ी हो जाएगी।दूसरी ओर सरकार को कम से कम 50 करोड़ का मुआवजा देना पड़ेगा। साथ ही नगर पालिका द्वारा पिछले कुछ महीने से लगभा 40 लाख के लगत से कराए जा रहे नाली और फुटपाथ निर्माण जो अभी भी चल रहा है का औचित्य नहीं रह जाएगा। निजी मकान एवं दुकान के अलावे संयुक्त कलेक्टर कार्यालय का मुख्य द्वार, बाउंड्री वाल,नव निर्मित शौचालय,नगर पालिका की कम से कम 50 से ज्यादा दुकानें,लंदन के घरों के डिजाइन में बना जैविक कैफे,माता दंतेश्वरी की डोली का विश्राम स्थल, डीएफओ बंगला, एसपी ऑफिस का बाउंड्री वाल भी प्रभावित होगा।

पदयात्रियों को होगी परेशानी : विशेषकर शारदीय नवरात्र में लाखों पदयात्री माता दंतेश्वरी के दरबार में दर्शन के लिए आते हैं जिन्हें हेवी ट्रैफिक के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।मंदिर पुजारी विजेंद्र नाथ जिया का कहना है कि माता दंतेश्वरी की डोली जगदलपुर दंतेवाड़ा पहुंचने के बाद माई जी आवाराभाटा में रात्रि विश्राम करती हैं।इसके लिए डोली को पहले ओवरब्रिज से सर्किट हाउस के पास उतरकर रिवर्स जाना पड़ेगा ,जो उचित नहीं होगा।इन सारी समस्याओं के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग को गीदम से बंगाबाड़ी बायपास पर स्थानांतरित करने एवं आवाराभाटा रेलवे फाटक के पास अंडरब्रिज बनाने की मांग की गई है।लोगों ने ये भी तर्क दिया है कि जब अभनपुर,धमतरी,कांकेर जैसे बड़े शहरों में राष्ट्रीय राजमार्ग को बायपास में डायवर्ट किया गया है तो दंतेवाड़ा में क्यों नहीं?

NH के अधिकारियों से करेंगे बात : बस्तर संसद महेश कश्यप ने सभी प्रभावितों को आश्वस्त किया है कि वे NH के बड़े अधिकारियों से बात करेंगे।जरूरत पड़ी तो केंद्रीय परिवहन मंत्री से भी चर्चा करेंगे। जनहित में कुछ न कुछ समाधान जरूर निकाला जाएगा

कलेक्टर से मुलाकात कर कोई हल निकालेंगे – अटामी

दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने कहा बहुत जल्द दंतेवाड़ा कलेक्टर से चर्चा कर मसले का हल निकाला जाएगा।उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा के व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों एवं नगर पालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के साथ बैठक कर चर्चा के बाद शहर का फाइनल मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा ताकि बार बार शहर में तोड़-फोड़ का वातावरण निर्मित न हो पाए।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष नन्द लाल मुडामी नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, मनीष सुराना, पार्षद मनीष भट्टाचार्य, पार्षद पंकज शर्मा, श्रवण कडती, जनपद सदस्य कुणाल ठाकुर, व्यापारी संघ दंतेवाड़ा के अध्यक्ष मनोज सुराना, मन्नू वर्गीस सहित भारी संख्या में व्यापारी एवं आवाराभाटा निवासी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!