बस्तर की बेटियाँ भर रहीं हैं उड़ान : स्काई विंग्स एविएशन अकैडमी में करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम सम्पन्न

Ro. No. :- 13220/2

बस्तर की बेटियाँ जिस आत्मविश्वास के साथ विमानन क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, वह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा है – संजय पाण्डे

जगदलपुर। बस्तर संभाग की पहली और एकमात्र एविएशन अकैडमी “स्काई विंग्स एविएशन अकैडमी” में आज विमानन क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को लेकर एक विशेष करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और करियर परामर्श में रुचि रखने वाले प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदलपुर के महापौर संजय पाण्डे ने कहा कि आज बस्तर की बेटियाँ जिस आत्मविश्वास के साथ विमानन क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, वह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा है। स्काई विंग्स जैसी संस्थाएँ स्थानीय युवाओं को उड़ान देने का कार्य कर रही हैं, यह सराहनीय है।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, पत्रकार संघ अध्यक्ष मनीष गुप्ता, तथा जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अरुण दास की गरिमामयी उपस्थिति रही। अकैडमी की छात्राओं ने सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत करते हुए अपनी पहली हवाई यात्रा (हैदराबाद) के अनुभव साझा किए।

अकैडमी की संचालिका श्रीमती सुदत्ता दास ने बताया कि बस्तर जैसे आदिवासी अंचल में भी विमानन क्षेत्र में करियर बनाने के प्रति रुचि बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में छोटे शहरों से भी विमान सेवाएँ जुड़ेंगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर खुलेंगे। 12वीं पास छात्र-छात्राएं एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स करके इस क्षेत्र में आसानी से रोजगार पा सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने बताया कि उन्हें इस कोर्स के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है और वे इस नए क्षेत्र में उड़ान भरने को तैयार हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!