

Ro. No.: 13171/10
दंतेवाड़ा। कश्मीर पुलवामा आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवानों को दन्तेवाड़ा जय स्तंभ चौक पर केंडल जलाकर श्रद्धांजली दी गयी। आतंकवाद के विरोध में जमकर नारे लगे।
गमगीन श्रद्धांजली कार्यक्रम में जिले भर के हर वर्ग, धर्म, सम्प्रदाय के लोग पहुँचे हुए थे। श्रद्धांजली कार्यक्रम में दन्तेवाड़ा की जनता आतंकवाद के खिलाफ बड़ी शख्त नजर आयी, वहीं कड़ी कार्यवाही की मांग भी कर रही है।