नगर विकास की नई दिशा : जगदलपुर का विज़न दस्तावेज़ पहुँचा राजधानी, डिप्टी सीएम को बजट सौंपते हुए दिखा टीमवर्क और संकल्प
उम्मीदों का बजट - विकास का संकल्प, महापौर ने प्रस्तुत की शहर की भविष्य योजना

महापौर संजय पाण्डे ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव को सौंपी जगदलपुर नगर निगम के बजट की प्रति
रायपुर। नगर निगम के विकास की भावी रूपरेखा अब राज्य के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत हो चुकी है। सोमवार को महापौर संजय पाण्डे ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की प्रति उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को भेंट की।
इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष (स्पीकर) खेम सिंह देवांगन और एमआईसी सदस्यगण योगेंद्र पांडेय, निर्मल पानीग्राही, लक्ष्मण झा, राणा घोष, संग्राम सिंह राणा, त्रिवेणी रंधारी एवं श्वेता बघेल भी उपस्थित रहे।
महापौर संजय पाण्डे ने बजट को “जनसरोकार, सनातन संस्कृति और समावेशी विकास की त्रिवेणी” बताया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री अरुण साव को बजट से अवगत कराते हुए बताया कि यह बजट केवल आंकड़ों का दस्तावेज नहीं, बल्कि जगदलपुर के भविष्य की नींव है।
वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर निगम की कार्ययोजना की सराहना की एवं भरोसा दिलाया है कि सुशासन की सरकार बस्तर के नगरीय विकास में हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।
यह मुलाकात केवल एक परंपरागत शिष्टाचार नहीं थी, बल्कि यह संकेत है कि जगदलपुर अब नए युग के विकास की ओर अग्रसर है।