माँ परदेशीन के दरबार में पहुँचे विधायक किरण देव, कहा – बस्तर की संस्कृति है अनमोल धरोहर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने जाटम की वार्षिक मंडई में सम्मिलित होकर बस्तर के समृद्धि की कामना की
जगदलपुर। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के नानगुर मंडल अंतर्गत ग्राम जाटम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली वार्षिक मंडई (मेला) में इस वर्ष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने सहभागिता दर्ज कराई। उन्होंने ग्राम के प्रसिद्ध माता परदेशीन मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित बस्तर अंचल की सुख-समृद्धि की कामना की।
ग्रामवासियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ श्री किरण देव का तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जाटम स्थित माता परदेशीन मंदिर में आयोजित ऐतिहासिक मंडई में आप सभी के बीच उपस्थित होकर मैं अभिभूत हूं। यह मेला बस्तर की समृद्ध कला, संस्कृति और परंपराओं का जीवंत प्रतीक है। यहां की देवतुल्य जनता को मेरी ओर से शुभकामनाएं एवं बधाई।
मंडई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच श्री सोमदास नाग, मंडल अध्यक्ष हरिराम मंडावी, सतीश सेठिया, उप सरपंच जगबंधु बधेल, राजेश श्रीवास्तव, महादेव पुजारी, सुखराज पुजारी, सुखचरण पुजारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।