चल पड़ा रामूराम : सुशासन तिहार ने बदली ज़िंदगी, समाधान शिविर में मंत्री एवं सांसद ने दिव्यांग को सौंपी मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, अब सफर होगा आसान

जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर पूरे प्रदेश में 8 अप्रैल से 31 मई तक सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य है—हर व्यक्ति की समस्या का त्वरित और संवेदनशील समाधान। इसी श्रृंखला में एक दिव्यांग नागरिक की ज़िंदगी में नया उजाला आया।
नारायणपुर जिले के ग्राम सुलेंगा निवासी रामूराम नाग, जिनका बायां पैर बीमारी के चलते काटना पड़ा था, आवागमन में बेहद कठिनाइयों का सामना कर रहे थे। कृत्रिम पैर के सहारे चलना उनके लिए संघर्ष से कम नहीं था। लेकिन जब रामूराम ने सुशासन तिहार के पहले चरण में मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की मांग रखी, तो प्रशासन ने इसे केवल एक आवेदन नहीं, एक पुकार समझा।
5 मई को पालकी में आयोजित समाधान शिविर में वन मंत्री केदार कश्यप और बस्तर सांसद महेश कश्यप ने रामूराम को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल सौंपी। इस पल ने सिर्फ रामूराम की मुस्कान लौटाई नहीं, बल्कि भरोसे को भी मजबूत किया।
भावुक रामूराम बोले “अब मुझे शहर आने के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। सुशासन तिहार ने मेरी आवाज़ सुनी और मेरी राह आसान कर दी। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हृदय से धन्यवाद करता हूं।”
यह सिर्फ एक ट्राईसाइकिल नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की चाबी है – जो रामूराम जैसे अनेक लोगों को अब ‘चलने’ से ज़्यादा, ‘आगे बढ़ने’ की ताकत दे रही है।