‘एक देश, एक चुनाव’ पर नारायणपुर में सार्थक मंथन, यह देश की समृद्धि और सुशासन के लिए जरूरी – मंत्री केदार कश्यप

जगदलपुर। “एक देश, एक चुनाव” विषय पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन नारायणपुर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस विचारोत्तेजक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के वन, पर्यावरण एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा नारायणपुर विधायक केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, और वरिष्ठ भाजपा नेता शुभाऊ कश्यप सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में मंत्री केदार कश्यप ने “एक देश, एक चुनाव” की आवश्यकता और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रणाली में देशभर में अलग-अलग समय पर चुनाव होते हैं, जिससे न केवल समय और संसाधनों की भारी बर्बादी होती है, बल्कि विकास कार्य भी आचार संहिता के कारण प्रभावित होते हैं।
उन्होंने बताया कि बार-बार चुनाव होने से सरकारी तंत्र पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, बड़ी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती करनी पड़ती है, जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं पर भी असर होता है। साथ ही, चुनावों में खर्च होने वाले भारी सरकारी धन का उपयोग यदि जनकल्याण योजनाओं में किया जाए, तो देश के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुँचाई जा सकती हैं।
श्री केदार कश्यप ने कहा कि एक साथ चुनाव से प्रशासनिक प्रक्रिया में स्थिरता आएगी, विकास कार्यों में गति मिलेगी और लोकतांत्रिक व्यवस्था अधिक मजबूत होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा यह अभियान देशहित में एक ऐतिहासिक पहल है।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों से इस विचार को समर्थन देने की अपील की और विश्वास व्यक्त किया कि जनता इस पहल को समझेगी और ‘एक देश, एक चुनाव’ के अभियान को अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी।