भारतीय सेना का पराक्रम : ऑपरेशन ‘सिंदूर’ से लिया पहलगाम हमले का बदला, पाकिस्तान के 09 आतंकी अड्डों को किया नेस्तनाबूद

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस, अडिग संकल्प और निर्णायक नेतृत्व का परिचय देते हुए मंगलवार की देर रात तकरीबन 01:44 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह विशेष सैन्य कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए कायराना आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें देश के 26 से अधिक नागरिकों को मार दिय गया था।
इस जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान एवं पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 09 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ देश की मातृशक्ति के बलिदान और सनातन परंपरा की पवित्रता से प्रेरित है – यह शौर्य और श्रद्धा का संगम है।
सेना प्रमुख ने कहा : “यह कार्रवाई हमारे सैनिकों की शहादत का जवाब है। भारत किसी भी कीमत पर अपने नागरिकों और सीमाओं की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के इस साहसिक कदम की सराहना करते हुए कहा, “हर भारतवासी को आज अपने जवानों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर हमारे संकल्प का प्रतीक है – हम सहते नहीं, उत्तर देते हैं।”
देशभर में उत्साह और गर्व का माहौल
सोशल मीडिया पर #OperationSindoor ट्रेंड कर रहा है। नागरिकों ने सेना के इस कदम का स्वागत किया है और वीर जवानों को बधाई दी है। कई जगहों पर दीये जलाकर और तिरंगा फहराकर लोगों ने खुशी जताई।
यह सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं, भारत की चेतावनी है – आतंक और उसके संरक्षकों को मुँहतोड़ जवाब देने की क्षमता और साहस भारत के पास है।