इंद्रावती पुराने पुल पर अब नहीं दौड़ेंगे चारपहिया वाहन, ट्रैफिक पुलिस ने लगाया हाईट बैरियर

Ro. No. :- 13220/2

जगदलपुर। शहरवासियों के लिए एक अहम ट्रैफिक अपडेट सामने आया है। इंद्रावती नदी पर बने ऐतिहासिक पुराने पुल पर अब चारपहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। पुल की संरचना और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज सुबह वहां हाईट बैरियर लगाया गया, जिससे बड़े वाहन अब इस पुल से नहीं गुजर सकेंगे।

इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी संतोष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इंद्रावती पुराने पुल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह फैसला जनहित में लिया गया है। पुल पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक दबाव और भारी वाहनों के आवागमन से इसकी संरचनात्मक सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी। ऐसे में एहतियातन चारपहिया और उससे बड़े वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए हाईट बैरियर लगाया गया है।

अब इस पुल से केवल दोपहिया वाहन, साइकिल और पैदल यात्री ही गुजर सकेंगे। प्रशासन की इस पहल से जहां पुल की उम्र बढ़ेगी, वहीं दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी कम होंगी।

नया नियम, नई सुरक्षा – इंद्रावती पुल पर नई पहल

यह फैसला न केवल ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाएगा, बल्कि शहर की धरोहर माने जाने वाले इस पुराने पुल को भी संरक्षित रखने में मददगार साबित होगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!