श्रद्धा और प्रेम से गूंजा वृद्धा आश्रम, मातृ दिवस पर आनंदवाहिनी ने वृद्धाश्रम की माताओं को किया नमन

Ro. No. :- 13220/2

सम्मान कार्यक्रम के बाद किया गया सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ

जगदलपुर। मातृ दिवस के शुभ अवसर पर शंकराचार्य जी के संगठन पीठ परिषद आदित्य हरियाणा के मातृ संगठन आनंदवाहिनी द्वारा एक अद्भुत और प्रेरणादायक पहल की गई। संगठन की महिलाओं ने शहर के वृद्धा आश्रम में निवास कर रही वृद्ध माताओं के साथ समय बिताकर उन्हें श्रद्धा-सम्मान अर्पित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत वृद्ध माताओं के स्वागत से हुई, जहां उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर ससम्मान नमन किया गया। इसके पश्चात फल और मिठाई वितरण कर सभी ने मिलकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। यह दृश्य अत्यंत भावुक कर देने वाला था, जब वृद्ध माताएं भी संगठन की महिलाओं के साथ श्रद्धा से भक्ति में लीन हो गईं।

इस अवसर पर संगठन की महिलाओं ने माताओं के साथ आत्मीय संवाद किया और उनके अनुभवों को सुना। इस आत्मीयता ने सभी को भावुक कर दिया और वृद्ध माताएं भी अपनेपन की इस अनुभूति से भावविभोर हो उठीं। भगवान श्री के चरणों में सभी ने प्रार्थना की कि ये मातृशक्तियां सदैव स्वस्थ, प्रसन्न और दीर्घायु रहें।

आनंदवाहिनी द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी मातृत्व दिवस को वृद्ध माताओं के साथ मनाने की परंपरा को आगे बढ़ाया गया। यह आयोजन मातृत्व की गरिमा और समाज में बुजुर्गों के प्रति कर्तव्य की सशक्त मिसाल पेश करता है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आनंदवाहिनी जिला अध्यक्ष श्रीमती गीता शुक्ला, आदित्यवाणी जिला अध्यक्ष श्री योगेश सिंह ठाकुर, योगेश शुक्ला, शिखा घोष, सतरूपा मिश्रा, कल्पना अधिकारी, विभा सेंगर, रेखा जायसवाल, मोहिनी दहिया, ममता राणा, सुनीता कुशवाहा, ऋषिका कुशवाहा, रामप्यारी बाई सिंन्हा, प्रार्थना कुशवाहा, लता नामदेव, अंजू पांडे, गुरमीत कौर, सविता वाजपेई, अनुप्रिया वाजपेई, मीना विश्वकर्मा समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

आनंदवाहिनी की यह सेवा भावना और मातृशक्ति के सम्मान की पहल समाज को यह संदेश देती है कि सच्चा सम्मान केवल शब्दों से नहीं, बल्कि स्नेह और साथ से किया जाता है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!