जनसेवा का उत्सव बना सुशासन तिहार, समाधान शिविर में योजनाओं की सौगात से लाभार्थी गदगद, जताया सरकार का आभार

Ro. No. :- 13220/2

समाधान शिविर में हितग्राहियों को मिली किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन की स्वीकृति सहित किसान किताब

अपने आवेदन का त्वरित निराकरण के लिए लाभार्थियों ने राज्य सरकार को दिया धन्यवाद

जगदलपुर। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत दिए गए आवेदनों का तीसरे चरण के समाधान शिविर में त्वरित निराकरण सहित जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के फलस्वरूप लाभार्थियों में खुशी है। समाधान शिविर में राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, खाद्य, कृषि और श्रम विभाग के हितग्राही को किसान किताब, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास निर्माण की स्वीकृति आदेश, सामाजिक सहायता पेंशन आदेश, किसान किताब, किसान क्रेडिट कार्ड, श्रमिक कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सरकार की संवेदनशील पहल है। इन लाभार्थियों ने इसके लिए शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताया और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।
सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर उलनार में इसी गांव के ही निवासी ठीरली कश्यप पिता सुकालू ने बताया कि वह बीते महीने में 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, इसे ध्यान रखते हुए ग्राम पंचायत में वृद्धावस्था पेंशन के लिए सुशासन तिहार में आवेदन देने कहा गया तो उसने उक्त पेंशन के लिए आवेदन किया था। मैं काफी खुश हूं कि मेरे आवेदन पर विभाग ने तत्काल कार्यवाही कर पेंशन स्वीकृति आदेश दिया है। इसी तरह दृष्टिहीन त्रिलोचन कश्यप पिता मानसिंह को दिव्यांग पेंशन के लिए दिए गए आवेदन के आधार पर दिव्यांग पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया। इसके लिए बुजुर्ग ठीरली कश्यप ने जहां शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताया। वहीं दिव्यांग त्रिलोचन के पिता श्री मानसिंह ने इसे सरकार की जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशील एवं सजग मदद निरूपित किया।

ग्राम टलनार निवासी राजमन एवं मेघनाथ और उलनार के बनमाली तथा पीलूराम ने सुशासन तिहार में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किए थे जिला सहकारी बैंक द्वारा तत्काल आवश्यक दस्तावेजों का जांच कर इन दोनों हितग्राहियों को नवीन किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर प्रदाय करने पर इन दोनों हितग्राहियों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उन्हें खेती-किसानी के लिए सहकारी समिति से खाद-बीज सामग्री तथा आवश्यक सहायता राशि प्राप्त हो सकेगी।

समाधान शिविर में किसानों ने किसान किताब बनाने के लिए दिए गए आवेदन पर त्वरित पहल कर उन्हें किसान किताब प्रदान करने हेतु राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। जिसमें किसानों ने खाता विभाजन उपरांत किसान किताब के लिए आवेदन किया था, जिसके तहत टलनार के लाभार्थी रंगोराम पिता पाकलू, घसिया पिता हलधर और रामेश्वर पिता जुगधर ने बताया कि अपने परिवार में खाता विभाजन के बाद किसान किताब के लिए सुशासन तिहार में आवेदन किया था, विभाग ने तत्काल बनाकर हम सभी को किसान किताब प्रदान किया है। इन सभी ने भी किसान किताब देने के लिए शासन-प्रशासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि अब उन्हें बैंक से ऋण लेने तथा शासन की जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित होने में सहूलियत होगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!