प्रधानमंत्री मोदी जी का उद्बोधन ऐतिहासिक और आश्वस्त करने वाला – भाजपा

Ro. No. :- 13220/2

पीएम के संदेश ने सभी बाहरी-भीतरी दुश्मनों द्वारा फैलाये जा रहे दुष्प्रचार के कुहासे को समाप्त कर दिया : देव

‘ऑपरेशन सिन्दूर’ में भारत ने दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिये हैं, हमने बहुत अच्छी तरीके से बदला लिया : भाजपा

यह नया भारत है, घर में घुस कर मारता है : देव

दुनिया समझ गई है कि हम अब आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम करते हैं : देव

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा दिये गये देश के नाम संदेश को ऐतिहासिक और आश्वस्तिदायक बताया है। श्री देव ने कहा कि देश बिल्कुल आश्वस्त है कि पीएम मोदी के शासन में पूर्णतः सुरक्षित है, और उनके रहते भारत के विरुद्ध उठे हाथ को तोड़ दिया जायेगा। तरेरने वाली आंख को फोड़ दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का सैन्य नेतृत्व हमेशा की झूठे दावे कर रहा है। श्री देव ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के जरिए भारत ने बहुत बड़ा काम करके दिखाया है। अभी तक जो नहीं हो पाया था, वह इस बार भारत ने कर दिखाया है। ऑपरेशन सिंदूर में नौ आतंकी ठिकानों बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद पर सटीक हमला किया गया, जिसमें करीब 100 आतंकवादी मारे गए। जिन आतंकी ठिकानों पर हमला हुआ है, उनको ऐसे टारगेट कर देना, एक देश से दूसरे देश में इतना अचूक निशाना लगना, मसूद अजहर जैसे आतंकवादी का यह कहना कि ‘काश, मैं भी मर जाता’; यह अपने आपमें बताता है कि भारत ने कितना बड़ा काम किया है!

श्री देव ने कहा कि एक दुर्दांत आतंकवादी द्वारा खुद के मरने की भीख मांगना भारतीय सेना का बहुत बड़ा पराक्रम है। हमने जो बदला लेने की बात कही, वह बदला बहुत अच्छी तरीके से लिया है और अभी भी पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लागू हैं, जिनके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि भारत की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद लिए गए फैसलों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है। सिंधु जल समझौते की 60 साल की अवधि में चार युद्ध हो गए, बड़ी-बड़ी तनाव की स्थितियाँ आईं लेकिन सिंधु जल समझौता को रद्द करने की ताकत किसी ने नहीं दिखाई, जो इस बार रद्द कर दिया गया। बॉर्डर पर पूरी तरीके से लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। व्यापार पूरी तरीके से बंद है। इसके अलावा सभी प्रकार के वीजा रद्द करके पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए हमने यह बता दिया है कि हम देश की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। यह हमने उदाहरण के रूप में सेट कर दिया है और पाकिस्तान समेत पूरे विश्व को बता दिया है।

श्री देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान के साथ सहनशीलता की सीमाओं को फिर से परिभाषित कर साफ कर दिया है कि भारत और भारतीय सेना संभावित पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले के सामने “बिना किसी चेतावनी के आगे बढ़ने” के लिए तैयार हैं। श्री देव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने स्पष्ट रूप से आत्मविश्वास और वास्तविक रणनीतिक स्वायत्तता और संप्रभुता की मजबूत भावना को प्रदर्शित किया। पहली बार भारत ने यह स्थापित किया कि आतंकवादी और आतंकवादी समर्थकों में कोई अंतर नहीं है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत द्वारा प्रमुख पाकिस्तानी एयरबेस पर 90 मिनट तक किए गए लक्षित हमलों ने क्षेत्रीय सैन्य गतिशीलता में एक निर्णायक बदलाव को चिह्नित किया है। इनके विनाश ने पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक क्षति पहुंचाई। इससे पाकिस्तान वायु सेना नेतृत्व और इसकी परिचालन इकाइयों के बीच महत्वपूर्ण संबंध टूटे, पाकिस्तान की जवाबी हवाई कार्रवाई शुरू करने की क्षमता काफी कमजोर हुई, महत्वपूर्ण प्रशिक्षण और संभावित मिसाइल भंडारण केंद्र बाधित हुआ, पाकिस्तान की दीर्घकालिक वायु सेना की तत्परता कम हुई, पाकिस्तान का दक्षिणी हवाई गलियारा कट गया, पूर्वी सीमा पर एक महत्वपूर्ण ब्लाइंड स्पॉट बन गया, पाकिस्तान की प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियों में एक अंतर पैदा हो गया और पाकिस्तान का कमांड-एंड-कंट्रोल ढाँचा पंगु हो गया, जिससे भारतीय विमानों को कम जोखिम के साथ गहराई से प्रवेश करने का अवसर मिला। श्री देव ने कहा कि युद्ध के मैदान में जीत से कहीं अधिक, ये संरचनात्मक विध्वंस थे, जिनका उद्देश्य पाकिस्तान की लड़ने की क्षमता को अक्षम करना और भविष्य में आक्रमण के बारे में सोचने से रोकना था। इसका एक स्पष्ट संदेश है कि अब भारत के पास पहल है, और उकसावे की कीमत विनाशकारी होगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!