जगदलपुर, 08 मार्च। आज सुकमा जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में मारे गए ग्रामीण की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने कहा कि माओवादियों का असली अमानवीय चेहरा उजागर हो चुका है। ग्रामीणों को विकास एवं शांतिपूर्वक जीवन-यापन करने की जरूरत है न कि माओवादियों की। माओवादियों के करतूतों से यह स्पष्ट हो चुका है कि वे ग्रामीणों का शोषण, अत्याचार करने एवं उनकी जान लेने पर तुले हुये हैं, ग्रामीणों के हितों से माओवादियों का कोई वास्ता नहीं है। वे अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए किसी भी हद को पार कर सकते हैं। अब ग्रामीणों को जागने का वक्त आ चुका है।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह जिला सुकमा अंतर्गत थाना भेजी से 1.5 किमी. की दूरी पर एलारमडग़ू मार्ग के किनारे नक्सली पर्चा पड़ा हुआ था, जिसे ग्रामीण सोढ़ी देवा द्वारा उठाने के दौरान माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी के विस्फोट होने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
श्री सिंहा ने कहा कि माओवादियों द्वारा आये दिन निर्दोष ग्रामीणों की जाने ली जा रही है। पूर्व में माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में आने से दिनांक 21.09.2018 को जिला सुकमा अंतर्गत थाना चिंतागुफा के ग्राम बुरकापाल क्षेत्र में ग्रामीण सोढ़ी कोसा की मृत्यु हो गई थी, जिसका शव आईईडी विस्फोट से क्षत-विक्षत हो गया था। इसी प्रकार दिनांक 14.11.2018 को जिला सुकमा अंतर्गत चिंतागुफा क्षेत्र में ग्रामीण सोढ़ी राहुल एवं दिनांक 07.01.2018 को जिला बीजापुर अंतर्गत थाना गंगालूर के ग्राम बुरजी क्षेत्र में 02 ग्रामीण महिलायें गंभीर रूप से घायल हो गयी थीं। अंदरूनी संवेदनशील क्षेत्रों में माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में आने से अब तक काफी तादाद में ग्रामीण मारे गये हैं एवं अपने हाथ, पांव गंवा चुके हैं। अंदरूनी क्षेत्रों में माओवादियों द्वारा घटित कुछ घटनाओं के बारे में पता भी नहीं लग पाता है।
उन्होंने कहा कि माओवादी क्षेत्र में भय एवं आतंक का माहौल निर्मित करने की नीयत से कोई न कोई बहाना कर भोले-भाले, निर्दोष ग्रामीणों की निर्दयतापूर्ण हत्या कर रहे हैं। माओवादियों द्वारा अपने आप को आदिवासी ग्रामीणों के हितैषी होने का दावा किया जाता है, वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा निर्दोष ग्रामीणों की नृशंसतापूर्वक हत्याएं की जा रही हैं। माओवादियों ने वृद्धों, महिलाओं एवं बच्चों को भी नही बख्शते हुये इन्हें भी अपने हिंसा एवं दरिंदगी का शिकार बनाया है। यही नहीं बल्कि माओवादी अंदरूनी क्षेत्रों में विकास कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करते हुये ग्रामीणों को उनकी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीण भोले-भाले नवयुवक-युवतियों एवं बच्चों को भी डरा-धमका कर जबरदस्ती अपने संगठन में भर्ती कर एवं अपनी अपराधिक गतिविधियों में शामिल कर उनके भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
161618 301246You must join in a contest 1st with the greatest blogs on the web. I will recommend this web internet site! 88529
778739 370856I like this post, enjoyed this one regards for posting . 349629
800983 417606Merely wanna state that this really is extremely useful , Thanks for taking your time to write this. 519030
532125 128651 can undertake all sorts of advised excursions with assorted limousine functions. Various offer wonderful courses and several can take clients for just about any ride your bike more than the investment banking location, or even for a vacation to new york. ??????? 911566
228295 185913hello!,I genuinely like your writing very a whole lot! percentage we keep up a correspondence extra about your write-up on AOL? I want an expert on this region to unravel my difficulty. May be that is you! Taking a appear forward to peer you. 713637
182737 620062A actually intriguing examine, I may not concur totally, but you do make some really valid points. 44888
580883 935181There is noticeably a bundle to understand about this. I assume you made specific nice points in functions also. 494390
248844 500135very good day, your internet internet site is low-cost. I do many thanks for succeed 531312