#BadaltaBastar बना सोशल मीडिया की धड़कन, मुख्यमंत्री साय का बस्तर दौरा ‘एक्स’ पर दिनभर टॉप ट्रेंड में

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज का बस्तर दौरा न सिर्फ ज़मीनी स्तर पर विकास और सुरक्षा का संदेश लेकर आया, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर भी पूरे दिन छाया रहा। मुख्यमंत्री के दंतेवाड़ा के मुलेर पहुंचते ही #BadaltaBastar हैशटैग के साथ उनका दौरा एक्स पर ट्रेंड करने लगा। कुछ ही घंटों में यह ट्रेंड देशभर में टॉप पर पहुंच गया और दिनभर 6 हजार से अधिक पोस्ट्स के साथ चर्चा का केंद्र बना रहा।
#BadaltaBastar अब एक हैशटैग नहीं, बल्कि बदलते बस्तर की नई पहचान बनकर उभर रहा है – जहां विकास, सुरक्षा और विश्वास एक साथ आगे बढ़ रहे हैं।
लोगों ने मुख्यमंत्री के बस्तर दौरे की तस्वीरें, वीडियो और घोषणाओं को साझा करते हुए बस्तर में हो रहे परिवर्तन की सराहना की। खासकर, बीजापुर के कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए अब तक के सबसे सफल ऑपरेशन के बाद मुख्यमंत्री द्वारा सीधे जवानों से मुलाकात करने और उनका हौसला बढ़ाने के कदम को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा गया।