चिंगावरम शहादत को भाजयुमो का नमन, जवानों और निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों को दी श्रद्धांजलि

Ro. No. :- 13220/2

जगदलपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए सर्व समाज के सदस्यों ने भी दी श्रद्धांजलि

जगदलपुर। सुकमा जिले के चिंगावरम में 17 मई 2010 को माओवादियों द्वारा यात्री बस को बम विस्फोट कर उड़ा दिया गया था जिसमें 16 आदिवासी ग्रामीणों सहित पुलिस बल के 16 पुलिस जवानों सहित कुल 32 लोगों की कर दी गई थी।

उन शहीदों को याद करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिला बस्तर सहित जगदलपुर शहर के नागरिकों के साथ जगदलपुर के शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे ने इस दौरान कहा कि यह घटना नक्सलियों बेहद ही निंदनीय एवं कायराना हरकत थी, आदिवासी ग्रामीणों की हत्या करना यह दर्शाता है कि जल जंगल जमीन की बात करने वाले नक्सली अपने स्वार्थ के लिए निर्दोष आदिवासी ग्रामीणो की हत्या करने पर आ गए है।

जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मोर्चा अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि चिंगावरम की घटना से पीड़ित परिवार आज भी दुख के आंसू रो रहे है, उनकी पीड़ा हर दिन मरने के समान है, चिंगावरम में मासूम बच्चों की भी हत्या हो गई थी, निर्दोष ग्रामीण यात्रियों की हत्या कर माओवादी कौन सा जंग जीतना चाहते है, बस्तर की आवाज उठाने वाले कबसे बस्तर की प्राण लेने को आतुर हों गए। चिंगावरम की घटना आज तक छत्तीसगढ़ की जनता कभी भूल नहीं सकती।
इस दौरान विधायक चित्रकोट विनायक गोयल,पूर्व विधायक सुभाऊराम कश्यप, पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप,श्रीनिवास राव मद्दी,विद्याशरण तिवारी,महापौर संजय पांडे,सभापति खेमसिंग देवांगन,श्याम सोमानी,आनंद मोहन मिश्रा,योगेंद्र पांडे, दिगंबर राव,बी जयराम,नरसिंग राव,आलोक अवस्थी,राजेन्द्र बाजपेई,सुरेश गुप्ता,मनोहर दत्त तिवारी,प्रकाश झा,किशोर पारख,अरुण त्रिपाठी,अविनाश जैन,राजेश श्रीवास्तव,रंजित पांडे,संग्राम सिंग राणा,शैलेन्द्र सिंग भदौरिया,लक्ष्मण झा,सुधा मिश्रा,हरीश पारेख,रमन चौहान,अभिलाष यादव,मनोज पटेल,आनंद झा,अमित कपूर,विवेक साहू, मनीविक्रम नायडू,अनिमेष चौहान,राज पांडे,सूर्यभूषण सिंग, राजपाल कसेर, शशिनाथ पाठक,रोशन झा,अविनाश गौतम,पंकज आचार्य,रोशन सिसोदिया,कृति पाढ़ी,त्रिवेणी रानधारी,शेखर शर्मा,विपिन मालवीय,अनूप जैन,श्रीपाल जैन,आलेख राज तिवारी सहित भाजपा, भाजयुमो,प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों सहित समाज के प्रमुखगण मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!