शिक्षक पात्रता परीक्षा उपरान्त परीक्षार्थी मतदाताओं ने ली मतदान करने की शपथ


Ro. No.: 13171/10
नारायणपुर 10 मार्च 2019 – नारायणपुर में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-19) की परीक्षा आज रविवार 10 मार्च को ज़िला मुख्यालय के 8 विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर आयोजित हुई । परीक्षा के बाद शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगोड़ीतराई नारायणपुर केंद्र पर परीक्षार्थियों मतदाताओं ने लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने की शपथ ली ।
मालूम हो कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में 8 परीक्षा केंद्रो पर कुल 2625 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया । प्रथम पाली की परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 8 केन्द्र बनाये गये थे। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा 4 केन्द्रों पर आयोजित हुई। प्रथम पाली के परीक्षा केन्द्र शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगोड़ीतराई नारायणपुर ये सभी परीक्षा केन्द्र प्रथम और द्वितीय पाली के लिए थे। इसी प्रकार द्वितीय पाली के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज, बुनियादी आदर्श विद्यालय गरांजी, हायर सेकेण्डरी स्कूल महावीर चौक और रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद एजुकेशन नारायणपुर में प्रथम पाली की परीक्षाएं आयोजित हुई।