अंत की ओर माओवाद : देश को मिली सबसे बड़ी नक्सल विरोधी सफलता, डेढ़ करोड़ का इनामी माओवादी महासचिव ‘बसवराजु’ समेत 27 माओवादी ढेर, माओवाद की टूटी रीढ़

नक्सलवाद के खात्मे की ओर ऐतिहासिक कदम
गृहमंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर दी जानकारी, मोदी सरकार का लक्ष्य 2026 तक नक्सलमुक्त भारत
नारायणपुर | CG News | Bastar News
नक्सलवाद के खिलाफ चल रही तीन दशकों पुरानी जंग में भारत ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ में 27 कुख्यात माओवादी मारे गए हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम है – सीपीआई (माओवादी) के महासचिव नामबाला केशव राव उर्फ़ बसवराजु, जिसे माओवादी आंदोलन की रीढ़ माना जाता था।
यह पहली बार है जब किसी महासचिव स्तर के शीर्ष माओवादी नेता को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। इस अभियान को नक्सलविरोधी रणनीति की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है। बता दें कि मुठभेड में एक जवान के शहीद होने सहित कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है।
गृहमंत्री अमित शाह ने X (पूर्व ट्विटर) पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा –
“यह भारत की आंतरिक सुरक्षा की सबसे बड़ी विजय में से एक है। मैं हमारे वीर सुरक्षाबलों को हृदय से बधाई देता हूँ।”
उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के पूर्ण होने के बाद अब तक छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
मोदी सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा।
इस ऐतिहासिक कार्रवाई से सुरक्षाबलों का मनोबल ऊँचा हुआ है और यह स्पष्ट संकेत है कि अब नक्सलवाद के दिन गिनती के बचे हैं।
विश्लेषकों का मानना है कि बसवराजु की मौत से माओवादी संगठन की रणनीतिक और संगठनात्मक ताकत को गहरा झटका लगा है और इससे आने वाले महीनों में आत्मसमर्पण और तेज़ होंगे।
यह केवल एक मुठभेड़ नहीं, बल्कि नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार है।
अब वक्त है अंतिम विजय का।
जारी है विजय का शंखनाद, खत्म हो रहा नक्सलवाद – सीएम विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए X (पूर्व ट्विटर) पर सुरक्षाबलों की वीरता को सलाम किया और लिखा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में 2026 तक नक्सलवाद के समूल अंत के संकल्प को मजबूती मिल रही है। उन्होंने नारायणपुर में डीआरजी जवानों द्वारा विपरीत परिस्थितियों में दिखाई गई बहादुरी की सराहना की और नक्सली महासचिव बसवराजु समेत 27 नक्सलियों के खात्मे को निर्णायक सफलता बताया। मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन में शहीद हुए एक जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए।