टाउन हॉल में जनसंवाद की गूंज : सुशासन तिहार में दिखा जनसहभागिता का अद्भुत दृश्य, 12 वार्डों के नागरिकों ने साझा की समस्याएँ

शिकायत नहीं, समाधान की बात – नगर निगम ने सुशासन तिहार में जोड़ी नई मिसाल, समाधान शिविर का हुआ भव्य आयोजन
जनता से सीधे जुड़ना ही सुशासन का मूल मंत्र है – विधायक किरण देव
यह पहल प्रशासन को जनता के और अधिक निकट लाने का प्रयास है – महापौर संजय पाण्डे
जगदलपुर। सुशासन तिहार के अंतर्गत नगर निगम जगदलपुर द्वारा आज टाउन हॉल में भव्य समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के 12 वार्डों के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जनसुनवाई, शिकायत निवारण और योजनाओं की जानकारी के लिए यह शिविर वार्डवासियों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक किरण सिंह देव ने नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि जनता से सीधे जुड़ना ही सुशासन का मूल मंत्र है। महापौर संजय पाण्डे ने समाधान शिविर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पहल प्रशासन को जनता के और अधिक निकट लाने का प्रयास है।
कार्यक्रम को पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, भाजपा जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, एमआईसी सदस्यगण, पार्षदगण और बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
समाधान शिविर में जल, सफाई, स्ट्रीट लाइट, पेंशन, मकान टैक्स सहित अन्य शहरी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और कई मामलों का त्वरित निराकरण किया गया।
नगर निगम की यह पहल ‘जनभागीदारी से जनकल्याण’ की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रही है।