राजनैतिक विज्ञापनों में सेना के जवानों की फोटो नहीं लगायी जा सकेगी, भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया निर्देश

सीजीटाइम्स। 13 मार्च 2019
जगदलपुर। राजनैतिक दलों द्वारा राजनैतिक विज्ञापनों में सेना के जवानों और सेना से संबंधित गतिविधियों के फोटोग्राफस का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अय्याज तम्बोली ने इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश राजनैतिक दलों को दिए है।