ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने वालों पर कसा शिकंजा, डीएसपी संतोष जैन ने की अपील – सुरक्षा से न करें समझौता

आगे भी इस तरह की चेकिंग अभियान एवं कार्यवाही जारी रहेंगी
जगदलपुर। शहर के आमागुड़ा चौक, गीदम रोड पर आज यातायात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मालवाहक वाहनों – ट्रैक्टर, ट्रक और पिकअप में अवैध रूप से सवारी ढो रहे चालकों पर शिकंजा कसा। इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान कई वाहनों की जांच की गई और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
यातायात डीएसपी संतोष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि माल परिवहन हेतु निर्धारित वाहनों में सवारी बैठाना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह यात्रियों की जान जोखिम में डालने जैसा है। उन्होंने आमजन को इस तरह की जोखिमभरी यात्रा से बचने की अपील भी की।
इस मौके पर मौजूद लोगों को समझाइश दी गई कि वे मालवाहक वाहनों का उपयोग केवल माल ढुलाई के लिए करें और सवारी के रूप में उनका प्रयोग न करें। आगे भी इस तरह के चेकिंग अभियान जारी रहेंगे।
ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान न केवल नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए है, बल्कि लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में भी एक सख्त कदम है।