वनवासी कल्याण आश्रम की छात्राओं ने शिक्षा मंत्री को बांधी राखी, केदार ने अनुशासन के पाठ के साथ दिया रक्षा का वचन

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। रक्षा के पर्व रक्षाबंधन के पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री ने वनवासी कल्याण आश्रम में बहनों के साथ अपना वक्त साझा किया। अनुशासन जीवन की पहली पाठशाला है, हम सबको अनुशासन का पालन करना चाहिये, तभी हम जीवन मे अच्छे नागरिक बन सकते हैं। हम अपने गांव, समाज और राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं। उक्त बातें शनिवार को स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने भानपुरी के वनवासी कल्याण आश्रम में कही। वनवासी कल्याण आश्रम की बच्चियो ने मंत्री केदार कश्यप को आज सहर्ष राखी बांधी और उनसे रक्षा का वचन लिया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष तरुण चोपड़ा, जिला महामंत्री रूपसिंह मंडावी, गिरीश चोपड़ा, सन्तोष बघेल, विजय तिवारी, रजनीश पाणिग्राही, किशन सेन, भूषण गुप्ता, श्रीराम कश्यप जी, उमाकांत कश्यप, प्रवीण सांखला, राजेश सागर, विश्राम दीवान, राजकुमार जयसवाल, बबलू बघेल, शीबू शाह पाणिग्राही, हरबन्धु जोशी ,मन्दिराम बघेल , सुनील कश्यप व बाबू मिश्रा मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!