

Ro. No.: 13171/10
सीजीटाइम्स। 30 मार्च 2019
जगदलपुर। 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने मैं भी चौकीदार अभियान की शुरुआत की है। जिसका अनावरण 16 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। चौकीदार शब्द को फिर से परिभाषित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा हर कोई जो गरीबी, भ्रष्टाचार, गंदगी, आतंकवाद और अन्य सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वह चौकीदार है। हर कोई जो भारत की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है वह चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है मैं भी चौकीदार।
31 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के 500 से अधिक स्थानों के मतदाताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तकनीक का उपयोग करके सीधा जुड़ेंगे, प्रत्येक स्थान पर विभिन्न पेशेवर पृष्ठभूमि, समुदाय के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करेंगे। वह सभी स्थानों पर भाजपा और एनडीए सहयोगीयों के प्रमुख नेतागण भी उपस्थित रहेंगे। मुख्य रूप से इस कार्यक्रम के दौरान जिलों में स्थानीय सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।
मैं भी चौकीदार कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी जी एक करोड़ से अधिक लोगों के साथ सीधे प्रसारण से जुड़ेंगे और 10 करोड़ से अधिक लोगों के साथ पारंपरिक और डिजिटल माध्यमों से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ेंगे। मैं भी चौकीदार कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी 16 टू वे स्थानों से लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग तकनीक के उपयोग से जुड़ेंगे वहां उपस्थित लोगों से बातचीत करेंगे।
इस कार्यक्रम के बस्तर जिला प्रभारी संग्राम सिंह राणा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की मैं भी चौकीदार कार्यक्रम लगभग 1 घंटे का होगा। यह कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक शहर के शहीद पार्क से लगे चौपाटी में चलेगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी 10 मिनट का सम्बोधन व 30 मिनट वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा संवाद करेंगे। इस दौरान मैं भी चौकीदार कार्यक्रम के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी निरंजन सिन्हा (प्रदेश मंत्री-भाजपा) भी मौजूद होंगे।