भाजपा का हर एक कार्यकर्ता 24 कैरेट का खरा सोना-बाफना

सीजीटाइम्स। 30 मार्च 2019

जगदलपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को पूर्व विधायक संतोष बाफना ने ग्राम पंचायत बाबुसेमरा में खुटपदर, गरावण्डखुर्द, मारकेल, नगरनार, धुरगुड़ा, धनपुंजी के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर बैठक की। बैठक में पूर्व विधायक संतोष बाफना ने इस लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बैदूराम कश्यप को भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में भेजने व नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को दोहराते हुए पुरी मजबुती के साथ कार्यकर्ताओ से इस चुनाव में जुट जाने का आव्हान किया। साथ ही इसी लोकसभा चुनाव में आगामी पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव की जीत की भी नींव रखने की बात कही और साथ बाफना ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री इस देश को कभी नहीं मिला, जिन्होंने पूरे 5 वर्ष प्रधानमंत्री रहते हुए इस देश की सेवा करते हुए जनता को समर्पित किए। इन 5 वर्षों में मोदी जी ने 1 दिन भी छुट्टी नहीं ली। निरन्तर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया।

विपक्षी पार्टियों पर जमकर प्रहार करते हुए बाफना ने कहा कि जिन्होंने इस देश में लगभग 55 वर्षों तक शासन किया और साथ ही गरीबी हटाओ का नारा दिया, उन्होंने ही इस देश की जनता को गरीब रखा। पहले की सरकारों में गरीबो और अािदवासियों के नाम पर योजनाएं बनती थी लेकिन बिचैलियों और दलाल उसका फायदा लूट ले जाते थे, और गरीब व्यक्ति हाथ मलता रह जाता था। ऐसी तो इनकी योजनाओं का हाल था। परन्तु नरेन्द्र मोदी जी ने विपक्षी पार्टियों के द्वारा शुरू की गई बिचौलियों और दलालों की परम्परा को समाप्त करते हुए प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत् इस देश वंचित लोंगो के खाते खुलवाकर हर योजना का लाभ सीधे लोंगो तक पहुँचाया जा रहा है। इसके साथ ही श्री बाफना का काफिला ग्राम पंचायत जामावाड़ा पहुँचा।

बैठक स्थल जामावाड़ा में ग्राम सरगीपाल, परपा, पण्डरीपानी, टोण्डापाल, कुरंदी, कवालीकला, छोटेकवाली के कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री बाफना ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि, बस्तर लोकसभा क्षेत्र काफी बड़ा है। श्री बैदूराम कश्यप जी को लगभग 8 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा इतने कम समय में करना है। इस कारण हो सकता है कि श्री बैदूराम कश्यप जी अपना पूरा समय आपको न दे सकें, परन्तु इस बात से निराश न हो। अब वक्त है कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को बैदूराम कश्यप बनकर चुनाव लड़ना होगा और भाजपा प्रत्याशी बैदूराम कश्यप को भारी मतों से जिताकर बस्तर की संसदीय सीट इस देश को समर्पित कर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर इस देश के चौकीदार को और मजबूत करना होगा ताकि इस देश के भ्रष्टाचारियों और अत्याचारियों पर लगाम लगाई जा सके।

इन दोनों बैठकों के दौरान सर्वश्री पदलाम नाग, श्रीधर ओझा, संतोष त्रिपाठी, प्रदीप देवांगन, अर्जुन सेठिया, सुब्रतो विश्वास, मोहन सेठिया, रघुवंश श्रीवास्तव, टुकमन ठाकुर, शिरो, रघु सेठिया, धरमुराम मण्डावी, शंकर कश्यप, श्याम चैधरी, रेखा नाग, निलाम्बर सेठिया, राधे सेठिया, धरमदास, लखीधर बघेल, दिनेश विश्वकर्मा, रेदू नाग, चैतुराम, रोहित पंत, कमलोचन, मुरली सेठिया, सिम्हांचल दास, रतिराम यादव, तुलसी देवांगन, मोहन नाग, लखमू नाग, रामदेव आदि उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

2 thoughts on “भाजपा का हर एक कार्यकर्ता 24 कैरेट का खरा सोना-बाफना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!