सूर्या कॉलेज प्रबंधन द्वारा फीस में अनियमितता व गडबड़ी मामले को लेकर एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, लगाए गंभीर आरोप

Ro. No. :- 13171/10

सीजीटाइम्स। 30 मार्च 2019

जगदलपुर। बस्तर विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले सूर्या महाविद्यालय में फीस में अनियमितता व गडबडी को लेकर आज एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कुलपति से शिकायत करते हुए कहा कि समबंधित अधिकारियों और शिक्षकों के द्वारा अमहाविद्यालयीन छात्रों से दबाव बना कर मनमाने ढंग से फीस लिया जा रहा है और छात्रों से फीस के अलावा पेपर में बैठने के लिए और आपत्तिजनक गतिविधियों के लिए जबरन तरीके से पैसे की वसूली की जा रही है। साथ ही छात्रों के द्वारा विरोध करने पर छात्रों को पेपरहॉल से निकाला जा रहा है व फेल करने की धमकी छात्रों को दी जा रही है। जिससे छात्र-छात्राएं बहुत अधिक परेशान है। इन सारी समस्याओं को लेकर शिकायत करते हुए एनएसयूआई और युथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान कुलसचिव से निवेदन किया गया कि जल्द से जल्द इस पर कोई कार्यवाही की जाए, जिससे छात्रों का भविष्य खराब न हो और पैसे वसुली का कार्य बंद हो। साथ ही जो इतने अधिक पैसे छात्रों को डराकर वसूल किये गए हैं, वो छात्रों को वापस करें। जिससे कि छात्रों को उनके पैसे वापस मिल जायें व यूनिवर्सिटी से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द इसपे कार्यवाही की जाये और उसकी जांच की जाए।

कुलपति ने आश्वासन दिया कि इस पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने पर सूर्या कॉलेज और विश्वविद्यालय के खिलाफ छात्र उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय और सुर्या कॉलेज प्रबंधन की होगी।

देखें वीडियो…

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!