मजबूत राष्ट्र के लिए करें मतदान – बैदूराम, कोन्टा में लगाई चुनावी चौपाल, समर्थन के लिए अपील की

Ro. No. :- 13220/2

सीजीटाइम्स। 31 मार्च 2019

जगदलपुर। प्रथम चरण में होने वाले बस्तर लोकसभा सीट के चुनाव के लिए प्रत्याशियों का दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जनसर्म्पक व दौरा निरंतर जारी है। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी बैदू राम कश्यप दक्षिण बस्तर के संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीण मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं। आज बस्तर संभाग के अंतिम छोर कोन्टा क्षेत्र में बैदूराम ने चुनावी चौपाल व नुक्कड़ सभाएं कर जनता जनार्दन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने व देश को पुनः मोदी के नेतृत्व में मजबूत केन्द्र सरकार देने को कहा।
भाजपा प्रत्याशी बैदूराम ने अपने सम्बोधन में कहा कि पिछले 15 बर्षों में बस्तर का सतत् विकास भाजपा सरकार के द्वारा किया गया है। बस्तर में हुए विकास के कार्य खुली आंखो से स्पष्ट दिखाई देते हैं। बेहतर स्वास्थय सेवा, शालाएं, कॉलेज, खेल मैदान, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक सुगम आवागमन के लिए अच्छी सड़कें भाजपा के शासन काल में बनी है। ऐसे ही केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सबका साथ सबका विकास के साथ देश की सुरक्षा के लिए कडे़ फैसले लिए हैं। देश की जनता भाजपा की नीति व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसलों पर विश्वास रखती है। कांग्रेस व विपक्ष के फैलाए झूठ के मायाजाल को नकार कर जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी।
दक्षिण बस्तर क्षेत्र में बैदूराम ने आज कोन्टा सहित दोरनापाल,ऐर्राबोर, गादीरास, केरलापाल, सुकमा, छिन्दगढ़, तोंगपाल, आदि क्षेत्रों का दौरा किया व जनसर्म्पक कर वोट व समर्थन मांगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!