उड़ीसा प्रवास के दौरान बस्तर आये शाह, पूछा चुनावी हाल, एयरपोर्ट में भाजपाइयों ने किया आत्मीय स्वागत

Ro. No. :- 13171/10

सीजीटाइम्स। 01 अप्रेल 2019

जगदलपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पड़ोसी प्रांत उड़ीसा के सिद्धबंगा जिले में दो चुनावी आमसभा लेकर दिल्ली लौटने के दौरान आज ट्रांजिट विजिट में जगदलपुर पहुंचे। जगदलपुर एयरपोर्ट में बमुश्किल 10 मिनट रुके श्री शाह का भाजपा नेताओं ने आत्मीय स्वागत किया। अल्प समय के लिए बस्तर आए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह ने भाजपा पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली और पूरी ताकत से चुनावी प्रचार प्रसार तेज कर जीत का लक्ष्य साधने को कहा।

उड़ीसा से दिल्ली लौट रहे अमित शाह आज शाम 4:40 को जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान बस्तर सांसद दिनेश कश्यप सहित भाजपा के नेताओं ने श्री शाह का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। श्री शाह उड़ीसा के सिद्धबंगा जिले के परलखमुंडी व नवरंगपुर दो स्थानों पर चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ट्रांसिट विजिट में अप्रवाह 3:20 बजे जगदलपुर पहुंचने वाले थे।तकनीकी कारणों से वे करीब डेढ़ घंटे विलंब से जगदलपुर पहुंचे।एयरपोर्ट में श्री शाह ने स्वागत करने आए भाजपा के नेताओं से चुनावी तैयारियों का हाल चाल जाना और जीत के जयघोष के साथ चुनावी समर में जुट जाने ताकीद दिया। जिसके बाद श्री शाह अन्य विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मार्च को ओडिशा से लौटते हुए जगदलपुर आए थे।प्रधानमंत्री के बस्तर आगमन के 2 दिन बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी अल्प समय के लिए आज बस्तर पहुंचे थे।आज एयरपोर्ट में श्री शाह का स्वागत के लिए पूर्व विधायक संतोष बाफना,किरण देव, श्रीनिवास राव मद्दी,डॉ. सुभाउ कश्यप, शेष नारायण तिवारी, जबीता मंडावी, संजय पांडे, राजेंद्र बाजपाई, श्री निवास मिश्रा, योगेंद्र कौशिक, सुरेश गुप्ता आदि मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!